Home उत्तराखण्ड कालाढूंगी | गुलजारपुर बंकी में तेज बारिश के चलते सड़क बही ,ग्रामीणों...

कालाढूंगी | गुलजारपुर बंकी में तेज बारिश के चलते सड़क बही ,ग्रामीणों ने प्रशाशन से जल्द सड़क दुरस्त करने की मांग

170
0
SHARE

कालाढूंगी तहसील अंतर्गत गुलजारपुर बंकी में पानी के तेज बहाव से बही सडक,ग्रामीणों ने प्रशाशन से सड़क दुरस्त करने की मांग। कल पहाड़ों में हुवी मुश्लाधर बारिस से बौर नदी निहाल नदी उफान पर है।वही कालाढूंगी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा गुलजरपुर बंकी में निगम का नाला उफान पर आने से गुलजार पुर पुरणपुर विजयपुर को जोड़ने वाली सड़क बाह गयी है जिससे ग्रामीणों के आवागमन प्रभावित हुआ है वशी ग्रामीणों ने पशासन से जल्द रोड को दुरस्त करने की मांग की है।

गुलजारपुर बंकी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दीपक गोस्वामी ने बताया कि सड़क नाले मैं बह चुकी है जिससे ग्रामीण सड़क मैं अब चार पहिया वाहन नही चल सकता है जो एक बड़ा विषय है जिसको लेकर प्रशासन से वार्ता की गई है जिनको जल्द दुरस्त करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here