Home उत्तराखण्ड विकासनगर । गुजरात के यात्रियों की चलती बस में शॉर्ट सर्किट से...

विकासनगर । गुजरात के यात्रियों की चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , बस में सभी यात्रियों को सकुशल

82
0
SHARE

देहरादून।

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत गुजरात के यात्रियों की चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुलिस और फायर सर्विस द्वारा समय पर आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कटा पत्थर में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर गुजरात के यात्रियों की बस पर अचानक से आग लग गई है।इस सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर मय पुलिस टीम व फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने  आग पर काबू पाया गया। बस पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई। पुलिस ने आग बुझाने के बाद यातायात सुचारू किया।बस में कुल 28 लोग(21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक )सवार थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल वापस रवाना किया गया।

पुलिस टीम*
अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर
का0धर्मेंद्र
का0अंदीप
PRD गुलाब सिंह
फायर चालक 1-आकाश
फायर मेन अनिल सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here