उत्तराखंड (बागेश्वर)
बागेश्वर जिले में लगातार अत्यधिक मात्रा में हो रही बरसात से ग्रामीण अचल के पंत क्वारली गांव में शिवराज आर्य का पुराना आवासीय मकान टूट गया है। आवासीय मकान टूटने से शिवराज का घरेलू सामान दब गया है। कोई जन हानि नहीं हुई है।
पीड़ित शिवराज का कहना है। कि वो फिलहाल इस पुराने मकान में नही रह रहे थे । दो चार दिन पहले हुई बारिश से उनके पुराने मकान में दरार आ गईं थी। जिस कारण वो उस मकान में नही रह रहे थे। वो अपने परिवार के साथ अपने चाचा के मकान में रह रहे थे। अगर शिवराज इस मकान में रहते तो कोई बड़ी हानि हो सकती थीं। घर का सारा उपगोयी सामान क्षतिग्रस्त मकान में ही रहता था। जो सारा दब चुका है। अब उनके लिऐ आर्थिक संकट बन चुका है। शिवराज मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता है।