Home उत्तराखण्ड पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान की मौत

पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान की मौत

228
1
SHARE

बुधवार सुबह के समय टिहरी जिले में बारिश आफत बनकर बरसी। मूसलाधार बारिश से चार घंटे तक जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। घनसाली के सेमली में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। वहीं अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान की मौत हो गई।शपथ ग्रहण के लिए जा रहे प्रधान की चलती कार के ऊपर बोल्डर गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह (50) पुत्र पंचू राम कार से बुधवार सुबह थत्यूड़ ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे।

कार में गांव के ही चालक अर्जुन सिंह (48) पुत्र गुलाब सिंह और पास ही के गांव के मुनोगाी की पुष्पा देवी (45) पत्नी सुंदर सिंह और उनकी बेटी नीतू (20) भी सवार थे। कार अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के समीप पहुंची तभी करीब 9:45 पर अचानक पहाड़ी से चलती कार के ऊपर बोल्डर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह पिचक गई।

1 COMMENT

  1. I’m more than happy to find this site. I need to to thank you for your time
    due to this fantastic read!! I definitely liked every little bit of
    it and i also have you saved to fav to look at new things in your blog.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here