मिठाई की दुनिया में जाना पहचाना नाम गोयल स्वीट्स के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने चंद घण्टों बाद ही खुलासा कर दिया, साथ ही रंगदारी मांगने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है और गोयल स्वीट्स के यहां पूर्व में कैशियर रह चुका है,वह अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहता था जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी, और उसने ये रास्ता अपनाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दे अनजान नंबर से गोयल स्वीट्स के मालिक को मैसेज पर रंगदारी मांगी गई थी। रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की, पुलिस जांच करती हुई आरोपी तक पहुँची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा चिट्ठा सामने आगया। आरोपी दीपक चौहान निवासी ज्वालापुर ने पुलिस को बताया कि वह गोयल स्वीट्स पर कैशियर रह चुका है और उसका पूर्व में पैसों के लेनदेन को लेकर गोयल स्वीट से विवाद भी हुआ था,उसने बताया उसे रेस्टोरेंट खोलना था जिसके लिए पैसों की जरूरत पड़ रही थी।जिसको लेकर उसके शैतानी दिमाग में रंगदारी मांगने का प्लान तैयार हुआ,पुलिस ने बताया आरोपी दीपक ने अपने दोस्त मोहित की दुकान कश्यप टेलीकॉम श्यामपुर कांगड़ी से किसी दूसरे की आईडी पर सिम खरीदा था,जिससे रंगदारी का मैसेज भेजा गया पुलिस के मुताबिक दोस्त दुकानदार को भी हिस्सेदार बनाया गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।ज्वालापुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी रेखा यादव ने बताया आरोपी दीपक का जगजीतपुर में रॉयल हट के नाम से रेस्टोरेंट है और वह इंजीनियरिंग का छात्र है।आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।वही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है,