जनपद पौड़ी के थलीसैंण के अंतर्गत आने वाले टीला गांव में सुबह से हो रही बारिश के बाद कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड हो गया है ग्रामीण विक्रम सिंह नेगी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह से हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड के साथ ही पानी का बहाव इतना तेज था कि खेतों को इसे काफी नुकसान पहुंचा है वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने इस संबंध में एक टीम को मौके पर भेजा है जो कि क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करेगी और आपदा एसडीआरएफ के मानकों के अनुरूप जो भी नुकसान हुआ होगा संबंधित को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा।
Great site. Plenty of helpful info here. I am sending it to some friends ans also sharing in delicious.
And certainly, thank you to your effort!