तहसील क्षेत्र विकास नगर जनपद देहरादून के सेलाकुई शीशमबाड़ा कूड़ा घर लोगों की जान पर आफत बना हुआ है ,जिसको लेकर कई वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन चलता आ रहा है, वही बीते बुधवार पछवा दून संयुक्त समिति द्वारा भूख हड़ताल की गई जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए एसडीएम विकास नगर के द्वारा ज्ञापन सौंपा व इसको यहां से हटाने की मांग की, इससे पहले भी यहां पर कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुके हैं जिसमें अभी कुछ महीने पहले क्षेत्रीय विधायक द्वारा कहा गया था कि कूड़ा घर के लिए कहीं दूर जमीन की तलाश की जा रही है लेकिन पछवा दून संयुक्त समिति ने बताया कि इस पर अभी तक किसी भी तरह की रोक नहीं लग पाई है वही इन्होंने यहां पर कूड़ा लेकर आ रहे नगर निगम के कूड़े की गाड़ियों को भी वापस भेजा क्योंकि इनका कहना है की कूड़े की गाड़ी नियम के अनुसार नहीं चल रही है जिसमें कूड़ा ढक कर नहीं लाया जाता जिससे बहुत बदबू फैलती है हवा दूषित हो रही है साथ में पानी भी दूषित होने की बात कही गई है, लोगों का कहना है कि यह कूड़ा घर मौत को दावत देता नजर आ रहा है व शासन-प्रशासन चैन की नींद सो रहा है आखिर कब तक हमें ऐसे ही घुट घुट कर जीना पड़ेगा