Home Uncategorized मानसून कि पहली बरसात ने प्रशासन की तैयारियों के खोखले दावों की...

मानसून कि पहली बरसात ने प्रशासन की तैयारियों के खोखले दावों की खुली पोल।

104
0
SHARE

बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में विगत देर रात से बरसात जारी है! मानसून कि पहली बरसात ने प्रशासन की तैयारियों के खोखले दावों की पोल खोल दी है। कपकोट क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाली आधी अधूरी सड़कों में कलमट नही होने से गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बह गए हैं। साथ ही सरयू नदि किनारे जीर्ण शीर्ण असौं कपकोट का एएनम सेंटर भी टूट कर सरयू में बह गया है। मल्ला दानपुर , बिचला दानपुर के एक दर्जन से अधिक गांवों से प्रशासन का संपर्क टूट गया है। बागेश्वर मुख्यालय को जोड़ने का मार्ग पूरी तरह से बंद है। जिस कारण आवाजाही करने वाले वाहनों व लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!दोनो और से जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का प्रयास जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों कि बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी भेजी जा रही है। ग्रामीण स्तर पर हुये नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग कि टीमों को भेजे जाने की बात प्रशासन कर रहा है!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here