उत्तराखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को शारीरिक एक्सरसाइज करने के उद्देश्य से ओपन जिम की घोषणा की गई ताकि हमारे युवा स्वस्थ और फिट रहें। योजना तो शुरू हुई लेकिन सत्रह हजार नौ सौ साठ रुपए में कैसी ओपन जिम स्थापित कि गई आप भी देख सकते हैं।
17960 रुपए में होरिजेंटल वह पैरलल वाल लगाकर ओपन जिम की इतिश्री कर दी, युवा कल्याण विभाग ने इसी प्रकार जनपद के 1174 ग्राम पंचायत के महिला मंगल दल और युवक मंगल दलों को 14268 रुपए स्वाबलंबन योजना के तहत बांटे जा रहे हैं जिसमें अभी तक 550 महिला मंगल दलों व 603 युवक मंगल दलों को ये राशि बांटी गई है और 665 युवक मंगल दलों को ओपन जिम की धनराशि बांटी जा चुकी है। वहीं युवक मंगल दलों ने सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों स्थापित इस प्रकार की ओपन जिम को ना काफी बताया साथ ही विभाग के अधिकारी भी योजना पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है । लेकिन सरकार की ओपन जिम की घोषणा भी हवा हवाई साबित हो रही है और युवाओं के साथ धोखा किया गया है।