Home उत्तराखण्ड अग्नीपथ योजना का सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवाओं...

अग्नीपथ योजना का सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवाओं ने किया विरोध

131
0
SHARE

केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को देश की सेना से जोड़ने के लिए शुरू की गई नवीन अग्नीपथ योजना का विरोध होना शुरू हो गया है चंपावत जनपद के जिला मुख्यालय एवं टनकपुर नगर में सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवाओं ने इस योजना का जमकर विरोध किया युवाओं का कहना था कि इस योजना में कई खामियां हैं योजना के अंतर्गत सिर्फ 4 साल के लिए ही भर्तियां की जाएंगी जिसके बाद 75% युवाओं को एक बार फिर से रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा साथ ही प्रदर्शन कर रहे ज्यादातर युवा ऐसे भी थे जिन्होंने बीते समय में सेना भर्ती के फिजिकल टेस्ट पास कर लिए थे और अब लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनका कहना था कि उनके साथ सरकार के द्वारा बड़ा धोखा किया गया है यदि केंद्र सरकार अपनी योजना को जल्द वापस नहीं लेती है तो युवा और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ऐसे में हुए नुकसान की पूरी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी सरकार युवाओं को छलने की कोशिश ना करें आक्रोशित युवाओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी चंपावत को सौंपा वही इस मुद्दे पर उप जिलाधिकारी चंपावत ने युवाओं की मांग का ज्ञापन पत्र जल्द ही केंद्रीय मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here