श्रम विभाग की साइकिल जांच पूरी न होने के बाद भी विकासनगर मे रातों रात बांटी गई साइकिलें
श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को दी जाने वाली साइकिल व मशीन वितरण में अनियमितताओं का खुलासा होने पर शासन ने जांच पूरी होने तक उनके वितरण पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद विकासनगर तहसील क्षेत्र के भीमावाला पंचायत में ग्राम प्रधान की ओर से ग्रामीणों को डेढ़ सौ साइकिल और मशीनें वितरण की गई। प्रधान ने बताया कि दोनों ही सामान श्रम विभाग की ओर से मुहैया कराया गया है। जिसके लिए उन्होंने कुछ समय पूर्व डिमांड भेजी थी, अब सवाल यह उठ रहा है कि श्रम विभाग की ओर से मुहैया कराए जाने के बावजूद, रात के अंधेरे में साइकिल वितरण करने की क्या जरूरत पड़ी, इस बात का जवाब ग्राम प्रधान भीमावाला नहीं दे सकी। ग्राम प्रधान रेखा देवी ने सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने श्रम विभाग को डिमांड भेजी थी,इसके बाद शुक्रवार को ग्राम पंचायत भीमावाला में साइकिल और मशीन भेजी गई । इन्हें पात्र श्रमिकों को वितरण किया गया, उधर लेबर इंस्पेक्टर बृजमोहन ने बताया कि मेरे द्वारा कोई डिमांड नहीं भेजी गई ना ही मेरे पास कोई डिमांड आई।