देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से 288 कैडेट पासआउट होकर भारतीय थल सेना में शामिल हुए। इनमें उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 50 जेंटलमैन कैडेट (जीसी) पासआउट होंगे। वहीं, उत्तराखंड के 33 जांबाज भारतीय सेना में अफसर बनेंगे। वहीं, बिहार से 28 जीसी पासआउट होंगे।
आइएमए में शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे। इनमें 288 भारतीय कैडेट, जबकि आठ मित्र देशों के 89 कैडेट अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे। आज आइएमए की ओर से राज्यवार पासआउट होने वाले कैडेट की सूची जारी की गई। इसमें उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। इस राज्य से 50 कैडेट पासआउट होंगें, वहीं उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। देवभूमि उत्तराखंड से 33 युवा अफसर सेना में शामिल होंगे। तीसरे नंबर पर बिहार राज्य है। यहां से 28 कैडेट भारतीय सेना में शामिल होंगे।