स्थान सितारगंज
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
पीएम आवास योजना के तहत भूमिहीन परिवार को उकरौली में सस्ते फ्लेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। सात जून को फ्लैट बुकिंग के लिए पंजीकरण शुरु होगा। पंजीकरण के दौरान लाभार्थी को पांच हजार रुपये जमा करने होंगे।उकरौली में पीएम आवास के 1168 फ्लैट का निर्माण शुरू हो गया है। आवेदकों के लिए आवेदन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। ग्रिप कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के वीके बत्रा ने बताया कि आवेदन फार्म नगरपालिका, एसडीएम कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय, विकास प्राधिकरण कार्यालय, डीएम आफिस या स्थल के साइट आफिस से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवास नीति के अंतर्गत चयनित पात्र लाभार्थी ही फ्लैट भवन पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्मों की जांच के बाद उत्तराखंड आवास नीति के अन्तर्गत आवंटन की कार्रवाई होगी। इस योजना में 2.50 लाख सरकार देगी। शेष 3.43 लाख रुपये आवेदक को देनी होगी। आवेदक चाहे तो 2650 रुपये प्रति माह की किस्त पर बैंक ऋण से भुगतान कर सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास रजिस्ट्री की भूमि नही होनी चाहिए। 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला एकल लाभार्थी भी योजना के लिए पात्र माना गया है। महिलाओं को योजना के लाभ के लिए प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया है।