Home उत्तराखण्ड रिकॉर्ड मतों से विजेता बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

रिकॉर्ड मतों से विजेता बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

127
0
SHARE

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है मुख्यमंत्री धामी ने विजय बहुगुणा के 39000 मतों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 55025 मतों से अपनी विजय पताका लहराई है सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना के पहले राउंड से ही यह साफ हो चुका था कि मुख्यमंत्री धामी इस चुनाव को लीड कर रहे हैं बारवा तेरवा चरण आते-आते मुख्यमंत्री धामी की जीत पुख्ता हो गई थी मुख्यमंत्री धामी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55025 वोटों से विजय प्राप्त की मुख्यमंत्री धामी को जहां 57268 वोट प्राप्त हुए तो वही कांग्रेस प्रत्याशी को 3147 मत प्राप्त हुए जीत की खबर प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री धामी मतगणना स्थल पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ सबसे पहले गोलजू मंदिर पहुंचे और शीश नवाया जिसके बाद धामी चंपावत के मुख्य बाजार मैं आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने चंपावत वासियों का आभार जताया और विजय जुलूस का शुभारंभ किया चंपावत बाजार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना विजय जुलूस लेते हुए चंपावत के लोगों का आभार व्यक्त करने निकल पड़े।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here