Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड में अब सीबीएसई और आईएससी की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड के...

उत्तराखंड में अब सीबीएसई और आईएससी की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड के होंगे यूनिट टेस्ट

426
0
SHARE

देहरादून- उत्तराखंड में अब सीबीएसई और आईएससी की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए भी यूनिट टेस्ट होंगे, जिनको त्रैमासिक परीक्षा में भी कहा जाता है। यह सभी त्रैमासिक परीक्षाएं समस्त राजकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक छात्र छात्राओं के लिए आयोजित होंगी।

इसके अलावा पहले से चली आ रही मासिक परीक्षा 6 से बारहवीं तक के सभी छात्रों के लिए आवश्यक होगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुवंर के अनुसार उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सचिव ने बीते 10 मई को मासिक परीक्षा से संबंधित सुझाव व परीक्षा के लिए संशोधन प्रस्ताव विभाग को दिया था,

जिसके अनुसार कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की त्रैमासिक परीक्षा इस वर्ष मई, अगस्त, नवंबर व दिसंबर 2022 में होंगी। वही 11वीं एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा जुलाई-अगस्त, नवंबर और दिसंबर में आयोजित होंगी। इस तरह मासिक परीक्षा में छात्रों के अस्वस्थता के कारण अनुपस्थिति के दौर में प्रधानाचार्य संबंधित परीक्षार्थी के लिए अलग से त्रैमासिक परीक्षा करा सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here