Home उत्तराखण्ड आईएसएमपी की उत्तराखंड प्राविंशियल गवर्निंग बॉडी गठित

आईएसएमपी की उत्तराखंड प्राविंशियल गवर्निंग बॉडी गठित

342
0
SHARE

देहरादून 14 मई. इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल्स की देश भर में उद्देश्यों के प्रसार व स्थापना की कोशिशों में उत्तराखंड राज्य स्थित प्राविंशियल गवर्निंग बॉडी ऑफ एक्जीक्यूटिव कौंसिल के गठन में पहली सफलता मिली है जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के चेयरमैन डॉ. चेतन भट्ट को जाता है.
संस्थान के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीजीबीईसी उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. चेतन भट्ट ने अपनी कौंसिल में सक्रिय मीडिया व समाज सेवा में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को स्थान दिया है जिससे संस्थान के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाने में सफलता मिल सकेगी.
पीजीबीईसी उत्तराखंड के पदाधिकारियों की सूची निम्नवत है:
डॉ. चेतन भट्ट (चेयरमैन), राहुल गैरोला (असिस्टेंट चेयरमैन, नार्थ), सुमित जोशी (असिस्टेंट चेयरमैन, साउथ), रितिका पुरी (असिस्टेंट चेयरमैन, ईस्ट), महावीर सिंह नेगी (असिस्टेंट चेयरमैन, वेस्ट), अनन्या सिकदर (प्रिसिंपल सेक्रेटरी), शरद कुमार पाल, संजय सिंह भंडारी, दिव्या बाराकोटी, पूजा भट्ट, तौकीर अंसारी तथा हर्ष गिरी को एक्जीक्यूटिव कौंसिल के सदस्य के रूप में एवं अन्य सदस्यगणों में – चेतन चौधरी, सोनिया राणा, किरन कुशवाहा, कृति वर्मा, शैलजा कान्याल तथा राहुल तिवारी आदि को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here