Home उत्तराखण्ड केदारनाथ धाम के लिए 30 मई तक और संपूर्ण चार धाम 20...

केदारनाथ धाम के लिए 30 मई तक और संपूर्ण चार धाम 20 मई तक दर्शन के लिए फुल है।

598
0
SHARE
यदि आप चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं तो धामों में दर्शन की तिथि का अवश्य पता कर लें। सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट में आनलाइन और आफलाइन सभी जगह स्लाट की जानकारी ली जा सकती है। रास्ते में किसी भी परेशानी से बचने के लिए यह जरूरी भी है। 31 मई तक यमुनोत्री धाम के दर्शन की बुकिंग फुल है। केदारनाथ धाम के लिए 30 मई तक और संपूर्ण चार धाम 20 मई तक दर्शन के लिए फुल है।
शासन और प्रशासन की ओर से भी देश भर के श्रद्धालुओं से यह अपील की जा रही है कि बुकिंग का स्लाट देखने के बाद ही वह अपना यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित करें। इस वर्ष चार धाम यात्रा शुरुआती दौर में ही उफान पर है। शासन की ओर से प्रत्येक यात्री का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण के जरिए यात्री को चार धाम में दर्शन की तिथि से अवगत कराया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। जिसके तहत पंजीकरण कराते वक्त यह पता चल जाएगा कि कौन से धाम में कब दर्शन की तिथि उपलब्ध है। पंजीकरण करने वाली संस्था एथिक्स इन्फोटेक की ओर से प्रतिदिन शासन को चार धाम में श्रद्धालुओं की बुकिंग के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here