चम्पावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले सीएम धामी ने जोरदार रोड शो निकाला। पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नामांकन के लिए पहुंचे। बता दें चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को परिणाम घोषित होगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे। सीएम धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी थी जिसके बाद सीएम धामी ने चंपावत से उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया। आज मुख्यमंत्री धामी ने जोरदार रोड शो निकालने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने पत्नी गीता धामी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी चंपावत के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि कैलाश गहतोड़ी ने आग्रह किया था कि वह चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ें। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्होंने चंपावत को सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से वह चंपावत की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी