Home उत्तराखण्ड ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे अमन का पैगाम

ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे अमन का पैगाम

251
0
SHARE

दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज:आमीना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में सद्भावना के साथ ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए। उलेमाओं ने ईद पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। बुधवार को जीएस कालोनी में ईद मिलन समारोह आयोजित हुआ। यहां पहुंचे सभी धर्मों के लोगों ने गले मिलकर भाईचारे अमन का संदेश दिया। प्रबधंक कारी रहीश अहमद ने कहा कि ईद शांति का पैगाम के साथ मनाई जाती है। कोरोना काल के दो वर्ष तक पर्व को सामूहिक रुप से नही मनाया जा सका। इस दौरान उन्होंने आमजन को शिक्षा के प्रति जागरुक करने का संदेश दिया। इस मौके पर मौलाना जाहिद रजा, मौलाना इरफान, मौलाना सलीम रिजवी, जाहिद मलिक, अफसार सलमानी, युनूश शेख, युसूफ मलिक, ताहिर सिद्धिकी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here