Home उत्तराखण्ड लोहे के एंगल चुराने के लिये जंगल में लगाई आग वन...

लोहे के एंगल चुराने के लिये जंगल में लगाई आग वन विभाग ने आरोपी को किया गिरफ्तार

415
0
SHARE

दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। पेडों की देखभाल के लिये लगाए गए एंगल चुराने के लिये चोर ने वन में आग लगा दी। विभाग ने आरोपी को दबोच लिया है। रनसाली रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा सरकारी समपत्ति के नुकसान व जंगल में आग लगाने के आरोप में आरोपी करनैल सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम टुकडी़ नानकमत्ता गिरफ्तार किया गया है। रेंजर कुमार ने बताया कि आरोपी ने हसपुर दक्षिणी अ प्लाट संख्या 17 वृक्षारोपण क्षेत्र की सुरक्षा में लगी तारबाड़ से 51 आर सी सी खम्बों को उखाड़ लिया। लोहे को आसानी से तस्करी करने के लिए आरोपी ने जंगल में 18 में जगह जगह आग लगाई गई। ताकि वन विभाग का स्टाफ आग बुझाने में व्यस्त रहे, और आरोपी आसानी से सरकारी सम्पत्ति को खुर्द बुर्द कर सके। रनसाली रेंज की टीम में वन दरोगा भूपाल देव, कमल मेवाडी़, वन बीट अधिकारी बलवन्त सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here