Home उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर की 153...

उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर की 153 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क।

216
2
SHARE

देहरादून। अपराधियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर की 153 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क।
उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विवादित प्रापर्टी डीलर यशपाल तोमर से जुड़ी डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।
एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ,एक सौ त्रिपन करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हुए जारी। एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ तिरेपन करोड़ उनतीस लाख(1532932822) की अचल व चल संपत्ति जिसमे लक्जरी वाहन में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया। एसटीएफ ने कुछ माह पूर्व वेस्ट यूपी के रहने वाले यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ज्वालापुर और कनखल थाने में जमीनों से जुड़े दो अलग-अलग मुकदमे यशपाल तोमर के खिलाफ दर्ज हैं। उस पर जमीनों पर कब्जे और खरीद-फरोख्त में हेराफेरी के आरोप हैं।

2 COMMENTS

  1. My relatives every time say that I am killing my time here at
    net, however I know I am getting experience all the time by
    reading such fastidious posts.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here