स्थान- सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज सितारगंज
– सितारगंज में आर एस सी के द्वारा कृषि अनाज मंडी में लगाए गए सरकारी क्रय केंद्र पर 13 दिन बीतने के बाद भी क्षेत्र के किसान अपना गेहूं लेकर क्रय केंद्र पर नहीं पहुंचे रहे हैं जिससे क्रय केंद्र पर गेहूं कि तोल शून्य पर रुकी हुई है।
बता दे कि आरएफसी के द्वारा एक अप्रैल से सितारगंज कृषि मंडी में क्रय केंद्र खोल दिए गए थे लेकिन 13 दिन बीतने के बाद भी किसान अपना गेहूं लेकर क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं जिस कारण अभी तक क्रय केंद्रों की तोल शून्य पर ही रुकी हुई है।माना जा रहा है कि इस बार बाजार भाव गेहूं के अधिक होने के कारण किसान अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर लेकर नहीं पहुंच रहे हैं। क्योंकि सरकार द्वारा जारी किया गया गेंहू की एमएसपी रुपये 2015 जारी की गई है।वहीं बाजार मूल्य 2050 से लेकर 2150 तक किसानों को गेहूं का मूल्य मिल रहा है जिस कारण सरकारी क्रय केंद्र पर 13 दिन बीतने के बाद भी गेंहू की तोल शून्य पर ही रुकी हुई है।
बाइट- ओम नारायण मिश्रा वरिष्ठ वितरण अधिकारी सितारगंज।