Home उत्तराखण्ड भारत नेपाल सीमा पिलर को तोड़ने का हुआ प्रयास

भारत नेपाल सीमा पिलर को तोड़ने का हुआ प्रयास

222
0
SHARE

स्थान- टनकपुर जिला चम्पावत
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

चंपावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर से लगी ब्रह्मदेव नेपाल सीमा पर स्थापित सीमा निर्धारण पिलर 809/2 को तोड़ने की गई कोशिश, सीमा पिलर पर अंकित स्तंभ संख्या को मिटाने का किया गया प्रयास, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी ने टनकपुर कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा, जिला पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी।

 

चंपावत जनपद पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थापित पिलर संख्या 809/2 को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का पता सुरक्षाबलों को गश्त के दौरान लगा, जिसकी रिपोर्ट एसएसबी टनकपुर ने तुरंत टनकपुर कोतवाली में दर्ज कराई, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन व अन्य जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं, वही स्थानीय सूत्रों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि निर्जन स्थान में स्थापित इस सीमा पिलर से दो से तीन दिन पूर्व यह छेड़छाड़ की गई है, ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी अगस्त 2020 में कुछ नेपाली नागरिकों ने टनकपुर से लगी सीमा पर भारतीय क्षेत्र में तारबाड़ लगा कर अतिक्रमण करने की कोशिश की थी, अतः आशंका है कि इस हरकत के पीछे भी कुछ ऐसे ही अराजक तत्वों का हाथ होगा, सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा घटना की जानकारी भारतीय प्रशासन के साथ नेपाली प्रशासन को भी दे दी गई है, मामले की पूरी रिपोर्ट जल्द ही गृह मंत्रालय को भेज दी जाएगी।

 

बाइट-1- देवेन्द्र पींचा – पुलिस अधीक्षक चम्पावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here