Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से बच्चों को मिड-डे मील...

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से बच्चों को मिड-डे मील में मिलेगा दूध, ये दिए गए निर्देश

677
0
SHARE

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा। एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलने लगेगा। दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को सौ एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से छह करोड़ रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here