Home उत्तराखण्ड निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नवजात शिशु की मौत

निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नवजात शिशु की मौत

364
0
SHARE

उधम सिंह नगर- बाजपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात शिशु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। अस्पताल में हंगामे की सूचना को देख पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने पीड़ित और अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की।

बता दें कि बाजपुर के बरहैनी निवासी सद्दाम अपनी गर्भवती पत्नी का उपचार कराने के लिए बाजपुर के दोराहा रोड स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार को लाया था। जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार शुरू कर दिया। इस दौरान उपचार के दौरान नवजात शिशु की देर रात मौत हो गई। नवजात शिशु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वही शनिवार को सद्दाम और उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने पीड़ित परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की। इस दौरान सद्दाम ने बताया कि अस्पताल की चिकित्सक ने नॉर्मल डिलीवरी करने की बात कही थी लेकिन डिलीवरी के बाद उसके नवजात पुत्र की मौत हो गई। इस दौरान सद्दाम में अस्पताल की चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर प्रतिभा ने बताया कि उनके द्वारा सद्दाम को उनकी पत्नी का ऑपरेशन करने की बात कही गई थी लेकिन परिजनों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराने का दबाव बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here