देवप्रयागः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के 53वीं बटालियन के एसएसआई देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह शहीद हो गए। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गई। ब्लास्ट में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है। घटना के बाद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके के ढ़ोगरीबेड़ी में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया हुआ था। यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के पास है।
वहीं, एसएसआई राजेंद्र सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी धमाका हो गया। धमाके में एसएसआई राजेंद्र सिंह शहीद हो गए। मंगलवार सुबह राजेंद्र सिंह का पार्थिव देह कोटी लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
घटना के बाद से उक्त इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ब्लास्ट में एक हेड कॉन्स्टेबल महेश बुरी तरह से जख्मी हैं। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
It’s perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy.
I’ve read this post and if I could I wish to suggest you
some interesting things or tips. Maybe you could write next articles referring to this article.
I wish to read even more things about it!