Home उत्तराखण्ड क्या बोले मंत्री अरविंद पांडेय हरक सिंह के बारे में

क्या बोले मंत्री अरविंद पांडेय हरक सिंह के बारे में

558
0
SHARE

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज रुद्रपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए बीजेपी से निष्काषित हरक सिंह रावत पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो नेता राजनीति में अपने बच्चों को स्थापित करने का काम करते हैं, उनका कोई ईमान और दल नहीं होता है.उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान किच्छा रोड स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय में रुद्रपुर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जनपद से सम्बंधित सुझाव पेटी भी प्रेषित की. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में चौमुखी विकास कार्य किए हैं. तमाम योजनाएं धरातल में उतर चुकी है. बीजेपी से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बर्खास्त करने के मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बयान दिया है. उन्होंने हरक सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा है कि जो नेता राजनीति में अपने बच्चों को स्थापित करने का काम करते हैं, उनका कोई ईमान और दल नहीं होता है. आम जनता को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कही ये बात

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति की सेहत के लिए भी ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी में बीजेपी की सरकार बन रही है. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय, जनधन खाते खोलने के साथ ही उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर देने का काम किया है. इसके अलावा बीसीसीआई से क्रिकेट को मान्यता मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here