Home उत्तराखण्ड कस्टम विभाग ने एक इनोवा कार में 173 जिंदा कछुओ को पकड़कर...

कस्टम विभाग ने एक इनोवा कार में 173 जिंदा कछुओ को पकड़कर खटीमा वन विभाग के हवाले किये ।

496
0
SHARE

स्थान-खटीमा
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

खटीमा में कछुओं की तस्करी का मामला आया सामने। कस्टम विभाग ने एक इनोवा कार में 173 जिंदा कछुआ को पकड़कर खटीमा वन विभाग के हवाले किया। खटीमा वन विभाग ने अज्ञात तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने की न्यायालय से मांगी अनुमति।

वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद भी वन्यजीवों की तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खटीमा कस्टम विभाग ने कल रात चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को पकड़ा। जबकि कार के अंदर सवार चार लोग भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान कस्टम विभाग को कार के अंदर 4 बंद बोरे मिले जिनके अंदर कछुए भरे हुए थे। कस्टम विभाग ने खटीमा वन विभाग को इनोवा कार व जिंदा 173 कछुए सुपुर्द किए हैं। खटीमा वन विभाग ने न्यायालय से जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने की अनुमति मांगी है। वही खटीमा वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल ने मीडिया को बताया कि कस्टम विभाग द्वारा एक इनोवा कार और 173 जिंदा कछुए उन्हें सौंपे गए हैं। वन विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही एआरटीओ रुद्रपुर को पत्र लिखकर इनोवा कार के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वही जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है।

बाइट- कैलाश मनराल वन क्षेत्राधिकारी खटीमा वन रेंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here