Home उत्तराखण्ड न्यू ईयर पर SOP जारी पार्टी में मात्र 100 लोग हो सकेंगे...

न्यू ईयर पर SOP जारी पार्टी में मात्र 100 लोग हो सकेंगे शामिल।

689
0
SHARE

देहरादून में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दरअसल, क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों के ही शामिल होने संबंधी एसओपी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। यही नहीं जारी किए गए एसओपी के अनुसार इन कार्यक्रमों में उन लोगों को ही अनुमति दी जाएगी जिन्होंने पहले ही बुकिंग करा रखी होगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर कोविड-19 की डबल डोज का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।

देहरादून जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश…..

– जिन होटलों में पर्यटकों ने नव वर्ष 2021 के दृष्टिगत पूर्व से रूम बुक कराये गये हैं, केवल ऐसे पर्यटक ही नववर्ष कार्यक्रम के अनुसार समाजिक दूरी बनाये रखते हुए समारोह में शामिल हो सकेंगे।

– केवल 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ ही नए साल को मना सकेंगें।

होटल स्वामियों द्वारा होटल के कमरे एवं परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करना सुनिश्चित करेंगें।

– कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में सम्बंधित होटल स्वामी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जायेगी।

– अन्य राज्य से पर्यटकों को 72 घण्टे की RTPCR Negative रिपोर्ट अथवा डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

– कोविड- 19 New Variant- – ‘Omicron’ संक्रमण रोकथाम हेतु समस्त आयोजनों की अवधि रात 10 बजे तक ही सीमित होगी।

– Micro Containment Zone में किसी भी प्रकार के आयोजन संबंधी गतिविधियां पूर्णतः वर्जित रहेंगी।

– देहरादून जिले में सार्वजनिक स्थलों या फिर कार्यस्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here