Home उत्तरप्रदेश यूपी -उत्तराखंड परिसम्पतियों को लेकर हुए फैसलों पर अब यूपी सरकार ने...

यूपी -उत्तराखंड परिसम्पतियों को लेकर हुए फैसलों पर अब यूपी सरकार ने किया आदेश जारी ।

552
0
SHARE

बीते नवंबर माह की 18 तारीख को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व उत्त्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बहुप्रतीक्षित परिसम्पत्तियों के बंटवारे के बाबत हुए फैसलों पर उत्तर प्रदेश शासन ने एक महीना बीत जाने के बाद अविलंब कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है। उक्त बैठक में दोनों सीएम की मौजूदगी में बंटवारे से सम्बंधित कुछ बिंदुओं पर अहम निर्णय लिए गए थे। बाद में यूपी कैबिनेट ने निर्णयों पर अपनी मुहर लगाई।

उपर्युक्त विषयक सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, परिवहन, आवास एंव पर्यटन विभाग के लम्बित प्रकरणों एवं अन्य विषय के सम्बन्ध में दिनांक 18-11-2021 को उ०प्र० एवं उत्तराखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों के साथ आहूत बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री जी की परस्पर सहमति से संलग्न कार्यवृत्त के अनुसार विभागवार निर्णय लिये गये। 2 उक्त कार्यवृत्त मा0 मंत्रिपरिषद के अनुमोदनोंपरान्त गोपन अनुभाग-1 के संख्या – 4 /3/27/2021-सी0एक्स0 (1), दिनांक 15-12-2021 के क्रम में निर्गत किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्त कार्यवृत्त में लिये गये निर्णय के ये लिए गए निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here