Home उत्तराखण्ड हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन फिर भी वन विभाग द्वारा किया जा...

हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन फिर भी वन विभाग द्वारा किया जा रहा है सड़क निर्माण

646
0
SHARE

स्थान – खटीमा जनपद उधम सिंह नगर

रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

 

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में झनकईया पकड़िया बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में रात के समय आनन फानन में मुख्यमंत्री का शिलान्यास बोर्ड लगाने के बाद पुलिस प्रशासन की निगरानी में वन विभाग द्वारा रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि जिस जमीन पर रोड निर्माण कराया जा रहा है उस जमीन को लेकर गांव के ही अशोक सरकार पुत्र अधीर सरकार का वन विभाग से विवाद चल रहा है और पूरा मामला माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस संबंध में अशोक सरकार ने सक्षम अधिकारियों से लिखित गुहार लगाई थी कि सर्वे के बाद ही कोई भी निर्माण कार्य कराया जाए किन्तु वन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जबरदस्ती रोड निर्माण कराया जा रहा है। वहीं इस मामले में पीड़ित अशोक सरकार ने बताया कि झनकईया बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में मेरे खेत संख्या 309 , 126 बीघा, 2 बिस्वा के संबंध में वन विभाग से मामला माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में मैंने संबंधित विभाग से सर्वे के लिए आदेश करवा रखा है जिसमें वन विभाग के रेंजर द्वारा रिपोर्ट लगाई गई है कि सर्वे के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जमीन किस विभाग की है। मैंने लिखित मांग किया था कि सर्वे करने के बाद रोड बनाया जाए फिर भी वन विभाग द्वारा जबरदस्ती रोड निर्माण कराया जा रहा है। वहीं इस मामले में खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि झनकईया पकड़िया के अशोक सरकार द्वारा बताया गया कि उनके यहां वन विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जबकि माननीय हाईकोर्ट का आदेश है कि पहले वहां संयुक्त सर्वे होगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले जांच की जाएगी जांच के उपरांत जो भी तथ्य आएंगे उसके बाद कार्रवाई होगी।

वाइट-1- अशोक सरकार पीड़ित खटीमा

वाइट-2- रविंद्र बिष्ट एसडीएम खटीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here