Home उत्तराखण्ड हरिद्वार से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा...

हरिद्वार से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ ।

313
0
SHARE

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता तक जुटे रहे। शनिवार को विजय यात्रा पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी पुष्प वर्षा की। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आशुतोष शर्मा ने जेपी नड्डा को पगड़ी और चांदी का फरसा भेंट किया।रोड शो के दौरान धर्मनगरी भगवामय नजर आई। शहर को भाजपा के झंडो, बैनर और होर्डिग से पाट दिया गया था।

पार्टी ने शुक्रवार से नगर के प्रमुख मार्गों से लेकर चौराहों और अन्य प्रमुख स्थानों पर भाजपा के झंडे लगाने का कार्य शुरू कर दिया था, जो शनिवार दोपहर तक चलता रहा। सड़कों के डिवाइडर भी झंडों से पाट दिए गए। होटलों से लेकर दुकानों और धर्मशालाओं में पार्टी के नेताओं को कार्यकर्ताओं में अपने अध्यक्ष के स्वागत के लिए बैनर लगाए थे। भाजपा की पंतदीप मैदान से शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। भीमगोड़ा काली मंदिर, हरकी पैड़ी, गंगा टॉकीज, रतन टॉकीज, पोस्ट ऑफिस, वाल्मीकि चौक हिमालय डिपो नंबर 1 आस्था होटल के सामने विजय संकल्प रथ गुजरा।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित विजय संकल्प रथ पर सवार शीर्ष नेताओं का जारेदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम के समापन स्थल शिवमूर्ति चौक पर भाजपा के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने जेपी नड्डा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  हरकी पैड़ी पर गढ़वाली कलाकारों ने नृत्य किया। इस दौरान देश विदेश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने भी गढ़वाली नृत्य को देखा। पंतद्वीप पार्किंग पर पहुंचने वाले लोगों को भाजपा के रंग में रंगने के लिए पार्टी की टोपियां दी गईं। लोगों से अपील की गई कि वह रोड शो के दौरान टोपियों को सिर पर लगाकर रखें।विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ और रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बड़े होर्डिंग लगाए गए थे। यात्रा में पहुंचे लोग इन होर्डिंग को कार्यक्रम स्थल से उठाकर अपने साथ ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here