स्थान – खटीमा जनपद उधम सिंह नगर।
रिपोर्टर – दीपक भारद्वाज
उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र झनकईया में गंगा दशहरे के अवसर पर हर बर्ष आयोजित होने वाले मेले मैं व्यापारियों ने मेला कमेटी पर लगाया अवैध बसूली का आरोप लगाते हुए अपनी दुकानें बंद कर थाने का किया घेराव, ज्ञात हो कि गंगा दशहरे के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं उनके ग्रह क्षेत्र में लगने वाले इस मेले का शुभारंभ किया था, मेले में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का आरोप है कि मेला क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है उसके बावजूद भी मेला कमेटी द्वारा मनमाने ढंग से उनसे पैसे बसूले जा रहे है। उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के झनकईया नहर पर वन क्षेत्र में वर्षों से लगने वाले गंगा स्नान मेले के व्यवसायियों व व्यापारियों ने मेला कमेटी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न अवैध वह मनमानी वसूली तथा अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है वही मेले के दुकानदारों ने मेला कमेटी पर पैसे लेने के बाद पर्ची नहीं देने का आरोप लगाया तथा दुकानदारों ने बताया कि हम लोग 3 दिन से खाना नहीं खा रहे हैं लेकिन पर्ची का पैसा चुकता कर रहे हैं वही एक मूंगफली ठेले वाले व नाक कान छेदने वालों एवं कॉस्मेटिक्स के व्यवसायियों ने रसीद दिखाकर अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए बताया कि 1000 से लेकर 3000 तक की वसूली की जा रही है इसके बाद भी कुछ लोग शराब वह गुटके के नाम पर पैसा मांग कर हम लोगों के साथ अभद्रता व शोषण कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों ने मेला कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोगों से एक बल्ब जलाने की आवाज में 500 रुपए वसूली की जा रही है।
खटीमा व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण सक्सेना मौके पर पहुंचे इस दौरान मेले में दुकानें लगा रहे व्यापारियों वह कमेटी के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद अरुण सक्सेना ने बताया कि कमेटी सही ढंग से मेले का संचालन नहीं कर रही है और साथ ही दूरदराज से मेले में आए दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है और अभद्रता भी की जा रही है। महिलाओं के नहाने व शौचालय आदि की कोई व्यवस्था मेले में नहीं है और मेला कमेटी की मनमानी और तानाशाही दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
खटीमा के झंनकईया थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल ने कहा कि मेले में दुकान लगा रहे दुकानदारों द्वारा मेला कमेटी की शिकायत लेकर थाने में आए थे मेला कमेटी व दुकानदारों को आमने-सामने बैठाकर समस्या का निवारण कर दिया गया है। कमेटी को नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है और जिन दुकानदारों से अवैध वसूली व पर्ची काटी गई है उनका पैसा वापस करवा कर उनको न्याय देने की बात कही है।
बाइट 2- राहुल गोस्वामी मेला व्यवसाय।
बाइट 3- अरुण सक्सेना व्यपार मण्डल अध्य्क्ष खटीमा।
बाइट 4- दिनेश सिंह फर्त्याल थाना अध्यक्ष झनकईया।
I have been surfing online more than 3 hours today, yet I
never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me.
In my view, if all website owners and bloggers made good content as you did, the web will be much more useful than ever before.
Various other promotuons and bonises are also accessible for the new and current players.
Here is my site :: 토토모아
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you penning
this post and the rest of the site is very good.