Home उत्तराखण्ड नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले होनहार छात्रों...

नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले होनहार छात्रों ने कहा कि वह सोशल मीडिया से रहे बिल्कुल दूर ।

478
2
SHARE

हल्द्वानी।

प्रतिभावान आयुषी और जयंत ने हल्द्वानी शहर के साथ ही माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है। नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले होनहार छात्रों ने कहा कि वह सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहे और 8 से 10 घंटे मन लगाकर पढ़ाई की। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET ) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्‍ट सोमवार को जारी कर दिया है। जिसमें आयुषी द्विवेदी ने 5098 ऑल इंडिया रैंक के साथ हल्द्वानी में टॉप किया है, इस साल लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवार परिणाम को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। हल्द्वानी के मेडिकल कालेज परिसर निवासी आयुषी द्विवेदी ने 19 साल की उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है। आयुषी के पिता डा. वीके द्विवेदी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैं। जानकारी देते हुए आयुषी ने बताया कि वह इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और रोज चार से पांच घंटे की पढ़ाई कर रही थी। वह आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट की छात्रा रही है। आयुषी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

कार्तिक कालोनी ऊंचापुल निवासी जयंत जोशी ने भी सभी को गौरव के पल दिए हैं। जयंत के पिता राजेन्द्र जोशी अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कार्यरत हैं। जयंत का कहना है कि उन्होंने रोजाना 9 से 10 घंटे पढ़ाई की। कोचिंग में जो पढ़ाया उसे ध्यान से पढ़ा और नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहे। जिससे उन्हें खासा फायदा हुआ और परिणाम सबके सामने है। बता दें कि पहले दिन तकनीकी खराबी के चलते सारे परिणाम घोषित नहीं हो सके थे।

2 COMMENTS

  1. Have you ever considered creating an ebook or guest authoring on other websites?
    I have a blog based upon on the same topics you discuss and
    would love to have you share some stories/information. I know my visitors
    would value your work. If you are even remotely interested, feel free to shoot me an email.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here