दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंजनिया न्याय पंचायत बिरिया युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित “उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2021 के न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयु वर्ग अंडर 14 का शुभारंभ वीर सिंह जिला पंचायत सदस्य डोहरा, विशिष्ट अतिथि अमरजीत सिंह ग्राम प्रधान डोहरा, खेल संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज औदली के प्रधानाचार्य सुरेश कुशवाहा, सह संयोजक रामानंद राणा, राजकीय इंटर कॉलेज औदली के क्रीड़ा प्रभारी श्री गुरदीप सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक श् प्रदीप सिंह, डी एन यादव प्रवक्ता विजय कुमार दीक्षित वास्तव सिंह, दिलीप कुमार , सीआर सी समन्वयक श्री आदित्य रघुवंशी, श्री जितेंद्र सिंह राणा व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहै। दीप प्रज्वलन के उपरांत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंजनिया की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।उसके उपरांत 9:00 बजे से प्रतिभागियों का पंजीकरण प्रारंभ किया गया। आज बालिका वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनके परिणाम निम्न वत हैं -100 मीटर दौड़ में स्नेहा जूनियर हाई स्कूल अंजनिया प्रथम स्थान ,रानी जूनियर हाई स्कूल अंजनिया द्वितीय स्थान, सुखविंदर कौर अंजनिया तृतीय स्थान 400 मीटर दौड़ में सुनैना राजकीय इंटर कॉलेज औदली प्रथम स्थान , रानी जूनियर हाई स्कूल अंजनिया द्वितीय स्थान, सुखजिंदर कौर जूनियर हाई स्कूल अंजनिया तृतीय स्थान
800 मीटर दौड़ मनीषा राजकीय इंटर कॉलेज औदली प्रथम स्थान ,महिमा राणा बिरिया द्वितीय स्थान ,सविता राजकीय इंटर कॉलेज औदली तृतीय स्थान ,1500 मीटर दौड़ में निक्की राजकीय इंटर कॉलेज औदली प्रथम स्थान ,आयुषी राणा बिरिया द्वितीय स्थान, अंजू राजकीय इंटर कॉलेज औदली तृतीय स्थान ,लंबी कूद- स्नेहा राणा अंजनिया प्रथम स्थान, राजकुमारी राणा द्वितीय स्थान, वैष्णवी राणा तृतीय स्थान ,ऊंची राजकुमारी राजकीय इंटर कॉलेज औदली प्रथम स्थान ,मीनाक्षी द्वितीय स्थान, वंशिका राणा अंजनिया तृतीय स्थान चक्का फेंक- गायत्री राजकीय इंटर कॉलेज औदली प्रथम स्थान, मीनाक्षी राजकीय इंटर कॉलेज औदली द्वितीय स्थान, आंचल अंजनिया तृतीय स्थान ,गोला प्रक्षेपण – पायल राणा राजकीय इंटर औदली प्रथम स्थान ,वैष्णवी राणा द्वितीय स्थान ,स्वार्थी राणा अंजनिया तृतीय स्थान पर रहे।प्रथम दिन के खेल के समापन के समय संयोजक सुरेश कुशवाहा ,सीआर सी बिरिया आदित्य रघुवंशी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंजनिया के प्रधानाध्यापक रामानंद राणा द्वारा विजयी बालिकाओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Hello There. I found your blog using msn. This is a really well written article.
I will be sure to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post.
I’ll definitely comeback.
Hello! I simply wish to offer you a big thumbs up for your great information you have
got right here on this post. I will be returning to
your web site for more soon.