Home उत्तराखण्ड केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और...

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और एक महत्वपूर्ण बैठक।

391
0
SHARE

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून। आज गुरूवार को किया उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और एक महत्वपूर्ण बैठक। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार के साथ मिलकर निरिक्षण किया, साथ ही सभी अधिकारियों से बैठक भी हुई । सरकार की सर्तकता के चलते जानहानि कम हुई है । आपदा से जुड़ी सभी ऐजेंसियों को तत्काल प्रभाव से अलर्ट रखा गया था, 64 अभी तक मृत्यु और 11 लोग लापता है, ज्यादातर सडकें दुरूस्त करने का काम चल रहा है, बिजली की उपलब्धता 60 प्रतिशत जगहों पर बहाल कर दिया गया है। 3-4 जगहों पर पहाड़ को काटकर सडकें बनानी हैं। बाकी सभी जगहों पर आवागमन के साधन सुचारू कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सफल बचाव अभियान चला, शाह ने कहा कि भारत सरकार हर तरह से देवभूमि के लोगों के साथ है।

बुधवार रात को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक  ने एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here