Home उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर :भारी बारिश के कहर ने मचाई तबाही

उधम सिंह नगर :भारी बारिश के कहर ने मचाई तबाही

393
0
SHARE

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

 

भारी बारिश की तबाही से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं तथा बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं लोगों मे भय का माहौल है। खेत-खलियान, घर-मकान पूरी तरह से जलमग्न हैं। इधर भारत नेपाल सीमा पर मेलाघाट में भी जगबूड़ा नदी उफान पर है। लगातार कटाव जारी है। वहीं सीमांत सिसैया, वनमहोलिया, बगुलिया, खेलड़िया, मझोला आदि गांवों में घर-मकान तथा फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं बाढ़ की आशंका को लेकर खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट तहसीलदार युसूफ अली तथा सीएम पीआरओ प्रमोद जोशी द्वारा जगबुड़ा नदी का निरीक्षण किया गया तथा सीमांत गांवों के नुकसान का जायजा लिया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैया लाल ने बताया कि आपदा से घर-मकान तथा फसलों का काफी नुकसान हुआ है। जगबूड़ा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।उन्होंने शासन प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। वहीं तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि जगबुड़ा नदी का निरीक्षण किया गया है। जलभराव अधिक होने के कारण लोगों को सतर्क कर दिया गया है तथा सुरक्षित स्थानों पर रखने की कार्यवाही की जा रही है। राहत सामग्री भी वितरण किया जाएगा तथा नुकसान की स्थिति में निरीक्षण के बाद आपदा के अंतर्गत जो सहायता होगी दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here