Home उत्तराखण्ड हरीश रावत पहुंचे रुद्रपुर, लिया नुकसान का जायज़ा

हरीश रावत पहुंचे रुद्रपुर, लिया नुकसान का जायज़ा

311
0
SHARE

रुद्रपुर में भीषण बारिश से हुई तबाही को लेकर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा एवं जिला महासचिव सुशील गाबा नें  हरीश रावत से दूरभाष से वार्ता कर उनको एनडीआरएफ़ की अधिक टुकडियां भिजवानें, किसानों व्यापारियों सहित तमाम आम जनता को हुए नुकसान की जानकारी देकर प्रदेश सरकार से वार्ता का अनुरोध किया। काँग्रेस नेताओं नें हरीश रावत से रुद्रपुर का दौरा करने का अनुरोध भी किया। काँग्रेस नेताओं के अनुरोध पर  हरीश रावत दोपहर बाद रुद्रपुर पहुँच गए। कांग्रेसी नेताओं नें उन्हें विभिन्न बस्तियों का दौरा करवा कर उनको पूरे डूब चुके घरों से हुए भारी नुकसान से अवगत कराया गया। हरीश रावत नें अनेकों धान के खेतों में पहुँचकर फसलों के नुकसान का भी जायजा लिया।


हरीश रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार को तत्काल अधिक से अधिक टीमें राहत कार्यों में लगानी चाहिए। ऐसे समय में आम जनता,किसानों,व्यापारी वर्ग सहित सभी लोगो को बढ़ा नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द जे जल्द इनको राहत पैकेज देवें।
किसानों की बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि धान की पूरी फसल जिस स्तिथि में भी हो,उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना तय किया जाना चाहिए। नए सभी मानकों को शिथिल करना होगा। आज यह कदम न उठाएं गए तो पूरी अर्थव्यस्था पर गहरा कुप्रभाव पड़ जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर आम जनता के साथ है।

रावत नें इस भीषण बारिश में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा,जिला महासचिव सुशील गाबा,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पाण्डे,पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा सहित समस्त पार्षदों व नेताओं व कार्यकर्ताओं द्रारा की जा रही जनसेवा पर उनकी पीठ थपथपाई।
इस दौरान विकास विश्वास, अमित हालदार,नवकुमार साना,रंजीत तिवारी,गौरव गांधी एम्बर मंडल,राजू मल्लिक, आनन्द शर्मा,विकास मल्लिक देव आनद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here