देहरादून
दिनांक 31-08-2021 को वादी मुकदमा श्री पारेश्वर प्रसाद शर्मा पुत्र स्व0 सतेश्वर प्रसाद शर्मा नि0 जीवनवाला पो0औ0 फतेहपुर टांडा तहसील डोईवाला दे0दून ने एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक : 31-08-2021 को लगभग 5 से 6 बजे के बीच मेरे चाचा सुभाष चन्द्र शर्मा रोज की तरह घूमने जीवनवाला, अठूरवाला रोड पर घर से निकले थे देर रात तक उनका इंतजार करने पर भी वह घर वापस नहीं आए तब से परिवार द्वारा उनको आस-पड़ोस एवं रिश्तेदारों के यहां ढूंढने की कोशिश की दूरभाष पर भी दूर के रिश्तेदारों से बात की परंतु उनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है उनका मोबाइल नम्बर भी कल रात से ही स्विच ऑफ आ रहा है। वादी की लिखित तहरीर पर गुमशुदगी संख्या: 21/2021 गुमशुदा सुभाष चन्द शर्मा उपरोक्त पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लालतप्पड के सुपुर्द की गयी ।
उक्त घटनाक्रम पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति के साथ अप्रिय घटना होने की सम्भावना के दृष्टिगत उचित दिशा निर्देश देते हुए घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । दिनांक 30-08-2021 को गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी जीवनवाला डोईवाला देहरादून अपने दोस्त अभियुक्त विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवाली जीवनवाला के घर गया था सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पाया गया कि गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा उपरोक्त के घर में पहुचने से पहले ही विजय जोशी के घर पर दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साईकिल से आये तथा काफी समय तक ये लोग विजय जोशी के घर पर ही रहे तथा गुमशुदा भी इनके साथ ही विजय जोशी के घर पर रहा । दौराने विवेचना पाया गया कि विजय जोशी गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा का काफी पुराना दोस्त था सुभाष चन्द्र के सारे व्यक्तिगत व जमीन सम्बन्धी काम अभियुक्त विजय जोशी ही किया करता था तथा सुभाष चन्द्र शर्मा का विजय जोशी के उपर 4-5 लाख रुपये का उधार भी था जिसे सुभाष चन्द्र शर्मा वापस मांग रहा था लेकिन विजय जोशी अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उधार वापिस नही दे पा रहा था । अभियुक्त विजय जोशी प्रापर्टी डीलिंग व ठेकेदारी का काम करता है जिसका आज कल काम ठीक नही चल रहा था इसके अतिरिक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बलविन्दर सिह पुत्र कपूर सिंह निवासी जीवनवाला से एक प्लाट का सौदा 26 लाख रुपये में किया था जो कि विजय जोशी के जरिये हुआ था, इस प्लाट का एग्रीमेन्ट अभियुक्त विजय जोशी ने चालाकी से अपने नाम कर दिया था वर्तमान समय में इस प्लाट की कीमत लगभग 1 करोड रुपये है । विवेचना को दौरान यह भी पाया गया कि सुभाष चन्द्र शर्मा अविवाहित था तथा अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी पर गलत नीयत रखता था । सुभाष चन्द्र शर्मा उक्त प्लाट को अपने नाम करवाने के लिये अभियुक्त विजय जोशी पर दबाव बना रहा था लेकिन अभियुक्त विजय जोशी की नियत खराब हो गयी थी वह उक्त प्लाट को स्वंय हडपना चाहता था । सीडीआर व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि घटना के दिन 30-08-2021 को जो दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर विजय जोशी के घर आये थे उनमे से एक सतपाल पुत्र धनी राम निवासी खैरीकला नेपाली फार्म थाना रायवाला देहरादून व दूसरा वीरेन्द्र उर्फ रविन्द्र पुत्र स्व0 छोटन निवासी ग्राम खैरीकला नेपालीफार्म थाना रायवाला थे।विजय जोशी ने इस दोनो को 5-5 लाख रुपये का लालच देकर सुभाष चन्द्र शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी जिस पर ये दोनो राजी हो गये दिनांक 30-08-2021 को जन्माष्टमी का त्यौहार होने के कारण अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी अपने बच्चो को लेकर अपने मायके जौलीग्राण्ट गयी थी। मौका पाकर अभियुक्त विजय जोशी ने सतपाल व वीरेन्द्र उपरोक्त के साथ मिलकर सुभाष चन्द्र जोशी की हत्या कर दी तथा उसी रात शव की पहचान मिटाने के मकसद से शव के कपडे उतारकर शव को सौंग नदी में फेक दिया उपरोक्त शव दिनांक 14-09-2021 को सौंग नदी के किनारे बरामद हुआ था अभियुक्त विजय जोशी की निशानदेही पर मृतक सुभाष चन्द्र शर्मा के घटना के दिन पहने कपडो को बरामद किया गया तथा अभियुक्त विरेन्द्र उर्फ रविन्द्र से मृतक के दो पास बुक व दो चैक बुक बरामद की गयी अभियुक्त विजय जोशी व अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सतपाल फरार है जिसके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।
#नाम_पता_अभियुक्त
01: विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवासी जीवनवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 48 वर्ष (गिरफ्तार)
02: विरेन्द्र उर्फ रविन्द्र पुत्र स्व0 छोटन निवासी खैरी कला नेपाली फार्म श्यामपुर थाना रायवाला देहरादून उम्र. 29 वर्ष (गिरफ्तार)
Hi this is kind of of off topic but I was wanting
to know if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML.
I’m starting a blog soon but have no coding know-how so I wanted to get
guidance from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!