देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना भले ही ढलान पर हो, मगर स्कूलों में संक्रमण के मामले सामने आने का क्रम बना हुआ है। अब देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल के दो छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में रहे छात्रों और शिक्षकों की जांच करवाई जा रही है।
प्रदेश के स्कूलों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दून के सरकारी व निजी विद्यालयों समेत चमोली जिले के स्कूलों में भी छात्रों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अब दून स्कूल में कोरोना की दस्तक से अभिभावकों और छात्रों में चिंता का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी राजीव दीक्षित ने बताया कि दून स्कूल के ये दोनों छात्र हाल ही में चंडीगढ़ से आए थे। इन्हें तभी से आइसोलेशन में रखा गया था। इस दौरान इनके सैंपल भी जांच को भेजे गए।
Yes, the most trusted on-line casino platforms ddo in fact pay out
in actual income.
Have a look at mmy blog – Eco-Friendly