Home उत्तराखण्ड पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों की महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों की महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

285
0
SHARE

देहरादून

पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि होने के कारण बेतहाशा बढ़ती महंगाई और प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी दर के विरोध में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजपुर रोड स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पंप पर जनता के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के विरुद्ध जम कर नारे बाजी की गयी l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज मे सभी चीजों के दाम बहुत कम हुआ करते थे परंतु अब पेट्रोल-डीजल, गैस,तेल,खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, और बेरोजगारी दर बढ़ता जा रहा है परंतु भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को कम करने के विपरित बढ़ाने का कार्य कर रही है और महंगाई के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बेरोजगारी दर आज उत्तराखंड में सबसे ज्यादा है परंतु भाजपा सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है और अगर महंगाई व बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं किया गया तो हमें लगातार प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगाl इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ बिजेंद्र पाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, देवेन्द्र सिंह, पार्षद निखिल कुमार, व्यपार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, अमि चंद सोनकर, जहांगीर खान, नीरज नेगी, विकास नेगी, तारा चंद नागपाल, राजीव सरीन, हेमराज, अशोक कुमार, राजेश सरीन, सहराज खान, गुल गोशन सिंह, मलकीत सिंह, मनमीत सिंह मोंटी, गुरविंदर सिंह, सन्नी, विशाल सिंह, सतनाम सिंह, गुलशन सिंह, विजेंद्र सिंह, सूरज सिंह, नीरज सोनकर, दीपक सोनकर, विनीत सोनकर, सतीश सोनकर, दीप पंवार, सावन कुमार, राहुल सोनकर आदि मौजूद थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here