जानकारी है कि झा चाइल्ड केयर अवकाश पर चली गई हैं। सचिव वित्त अमित नेगी से चिकित्सा शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया है। उन्हें औद्योगिक , सूक्ष्म व लघु उद्योग दिया गया है। दीपेंद्र चौधरी से तकनीकि शिक्षा हटा दिया गया है । पुरुषोत्तम को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस राधिका झा के छुट्टी पर जाने के कारण शासन ने उनके विभागों का बटवारा करते हुए तीन आईएएस का तबादला किया है। बीबीआर पुरुषोत्तम को शिक्षा विभाग सौपा गया है। सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी की तरफ से जारी आदेश में राधिका झा को शिक्षा , औद्योगिक विकास , लघु व सूक्ष्म उद्योग से पदमुक्त कर दिया गया है।
इसके अलावा जावलकर से सूचना विभाग हटाकर पंकज पांडेय को सचिव सूचना बनाया गया है।