Home उत्तराखण्ड मुम्बई में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्रैवल एंड...

मुम्बई में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का किया उदघाटन

840
2
SHARE

मुम्बई/देहरादून।

इस पर्यटन मेले में उत्तराखंड सहित 16 राज्यों के लगभग 108 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। पहले ही दिन उत्तराखंड पर्यटन के स्टॉल दर्शकों में विशेष आकर्षण बना रहा।

नेहरू तारामंडल वर्ली मुंबई में  इस मेले का शुभारम्भ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और महाराष्ट्र की पर्यटन राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में इसमें निजी होटल, ट्रेवल, एडवेंचर व्यवसायियों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। जहां पहले ही दिन उत्तराखंड पर्यटन के स्टॉलों पर आगंतुओं का विशेष आकर्षण बना रहा। इन स्टॉलों में योगासन, राफ्टिंग, साइकिलिंग आदि का डेमोस्टेशन भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी उत्तराखंड पर्यटन पर्यटकों के लिए विशेष तैयारियों में जुटा है।

उन्होने बताया कि धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकालीन पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन की ओर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैनीताल, भीमताल, पंगोट, मसूरी समेत कई स्थानों पर विंटर कार्निवाल आयोजित किया जाता है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड का ऑली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्कीइंग के लिए भी बेहद लोकप्रिय है। जबकि ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए केदारकांता ट्रैक भी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ही है। ऐसे ही चकराता, नाग टिब्बा, मसूरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की सुंदरता देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होने कहा कि चारों धामों के कपाट बंद होने के बाद सर्दियों में भगवान केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ, बद्रीनाथ की पूजा पांडुकेश्वर, मां गंगोत्री की पूजा मुखवा और यमनोत्री की पूजा खरसाली में करते हुए श्रद्धालु व पर्यटक यहां के रमणीक दृष्यों का आनंद ले सकते हैं।

इस मौके पर उपस्थित उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि मुंबई से हर साल लाखों पर्यटक उत्तराखंड का रूख करते हैं। कोरोनाकाल में पर्यटकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार ने होमस्टे योजना पर तेजी से काम किया है। जहां पर्यटक अपनी आरामदायक छुट्टियां बिताने के साथ वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं।  कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को एक बार फिर से शुरू किया गया है।

टूरिज्म फेयर में उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत सहित उत्तराखंड के स्टॉलों का प्रतिनिधत्व करने वाले पर्यटन के अपर निदेशक श्री विवेक सिंह चौहान आदि अनेक लोग मौजूद थे।

2 COMMENTS

  1. I am really loving the theme/design of your blog.
    Do you ever run into any internet browser compatibility problems?
    A small number of my blog readers have complained about my blog not operating correctly in Explorer but
    looks great in Safari. Do you have any ideas to help fix this problem?

  2. Hello, Neat post. There’s an issue together with your website in internet explorer, would check this?
    IE nonetheless is the marketplace chief and a big component to other folks will miss your
    fantastic writing because of this problem.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here