Home उत्तराखण्ड 30 से 35 मीटर धंसी सड़क ,यातायात ठप बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने...

30 से 35 मीटर धंसी सड़क ,यातायात ठप बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्री परेशान

341
0
SHARE

नितिन सेमवाल

सभासदों ने विभाग के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने पर जताई नाराजगी।
जोशीमठ में नरसिंह मंदिर बाईपास सड़क जो बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब को जोड़ती है अचानक 30 से 35 मीटर धंस गई है जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया है। हालात इतने ज्यादा खराब है कि अगर जल्द से जल्द मार्ग नहीं खोला गया तो जोशीमठ नगर क्षेत्र के नीचे से भारी भूस्खलन हो सकता है ।जिससे जोशीमठ नगर भी खतरे की जद में आ सकता है । मौके पर पहुंचे नरसिंह मंदिर वार्ड के सभासद गौरव नंबुरी,डाडो वार्ड के सभासद अमित सती,बीजेपी के नगर महामंत्री प्रवेश डिमरी ने जल्द से जल्द मार्ग को सुचारू करने की लोक निर्माण विभाग से मांग की है ।इनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द मार्ग नहीं खुलता है तो इससे बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।
तो वही जोशीमठ के निचले इलाके में भू स्खलन का भी खतरा बन जाएगा,जोशीमठ नगर को भी खतरा हो सकता है वही मौके पर अधिकारियों के न पहुंचने पर सभासदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग की लापरवाही की निंदा की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here