अल्मोड़ा,
यहां सामाजिक, राजनीतिक जन संगठनों की आज नगर पालिका में हुई बैठक में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने का फैसला लिया गया। बैठक में तीन काले कृषि कानून निरस्त करने के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में तबाह होती कृषि को पुनर्जीवित करने, महंगाई, बेरोज़गारी पर रोक लगाने एवं श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के मुद्दे भी शामिल रहेंगे।
बैठक में तमाम सामाजिक, राजनीतिक, श्रम संगठनों, व्यापारियों, छात्र, युवाओं व आम जनता से आंदोलन को सफल बनाने हेतु 27 सितंबर को प्रातः 9 बजे गांधी पार्क पहुंचने की अपील की गई। जिसके बाद पूरे बाज़ार में बंद के आह्वान के साथ मार्च निकाला जाएगा। बैठक में शामिल तमाम संगठनों से जनता के सभी वर्गों से अपने अपने क्षेत्रों में आंदोलन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल आंदोलन के साथ शामिल रहेगा। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी. सी. तिवारी, उत्तराखंड लोक वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष जगत रौतेला, डॉ. डी. के. कांडपाल, उत्तराखंड क्रांति दल के ज़िला अध्यक्ष शिवराज बनौला, गिरीश नाथ गोस्वामी, सालम समिति के अध्यक्ष व पत्रकार राजेंद्र रावत, भूमि बचाओ संघर्ष समिति चितई के दीवान सिंह पिलख्वाल, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व ज़िला बार एसोशियेशन अल्मोड़ा की उपाध्यक्ष एड. सुनीता पाण्डेय, युवा संवाद के कुणाल तिवारी व अजयमित्र बिष्ट, बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे, रश्मि, उपपा की केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, एड. नारायण राम, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी किरन आर्या, जगदीश, ललित सिंह बजेती, गिरीश सिंह, श्रीमती अंजू आर्या समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बैठक में तय किया गया कि तमाम संगठन मांगों की दफ्तियों के साथ पहुंचे। बैठक में आम जनता, छात्र, युवा, कर्मचारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की।
सभा का समापन नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने तथा संचालन उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने किया।
Double Glazed Window Repair Tips From The Top In The Business Window Repairs Near Me
What Experts On Collapsible Mobility Scooter Want
You To Know? arlennizo.top
Three Reasons To Identify Why Your Double Glazing Repair Near Me Isn’t Working
(And How To Fix It) double glazing near me (minecraftcommand.science)