Home उत्तराखण्ड 27 सितंबर भारत बंद के दौरान किसी भी हालत में हिंसा बर्दाश्त...

27 सितंबर भारत बंद के दौरान किसी भी हालत में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी -डीजीपी उत्तराखंड

201
0
SHARE

देहरादून: किसानों के प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों से कहा कि बंद शांतिपूर्ण होना चाहिए। किसी भी हालत में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में ध्यान रहे कि बंद जबरदस्ती नहीं होना चाहिए। 27 सितंबर को किसानों का भारत बंद आंदोलन प्रस्तावित है। इसके लिए पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों में जुट गई है। डीजीपी ने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि कप्तान जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जोन व सेक्टर में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी सुनिश्चित कर लें। इसके लिए एलआईयू को सतर्क रखा जाए। ताकि, समय पर सूचनाओं को इकट्ठा किया जा सके। अफवाहों को किसी भी दशा में फैलने से रोकना है।

इसके लिए शनिवार को सोशल मीडिया निगरानी सेल को भी आगाह कर दिया जाए। भ्रामक सूचना फैलाने वालों को तत्काल चिह्नित किया जाए। ताकि, उस पर उसी वक्त कार्रवाई की जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आईजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, एसपी कानून व्यवस्था श्वेता चौबे आदि अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here