उत्तराखंड के चौंदकोट की वीरांगना तीलू रौतेली… .
वीरबाला तीलू रौतेली, उत्तराखंड की एक ऐसी वीरांगना जो केवल 15 वर्ष की उम्र में रणभूमि में कूद पड़ी थी और सात साल तक जिसने अपने दुश्मन राजाओं को छठी का दूध याद दिलाया था। 15 से 20 वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली संभवत विश्व की एक मात्र वीरांगना है।तीलू रौतेली गढ़वाल के लोगों के बीच गढ़वाल की लक्ष्मीबाई भी कही जाती हैं.
देखरेख के अभाव में तीलू रौतेली की हवेली क्षतिग्रष्त हो रही है.तीलू रौतेली की 15 किलो की ऐतिहासिक तलवार पहले ही चोरी हो चुकी है.सरकार को गुराड गांव को हेरिटेज विलेज घोषित करना चाहिए.