Home उत्तराखण्ड सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास में घुसा सांप,आखिरकार दो...

सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास में घुसा सांप,आखिरकार दो दिन की कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ा

220
0
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास में बुधवार की शाम जहां सांप घुस आया था।वही इससे बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।सांप की खोज बिन में खटीमा वन रेंज की टीम बुधवार शाम से ही सांप को पकड़ने की कसरत में लगी रही लेकिन सांप वन विभाग की पकड़ में नही आ पाया।वही दूसरे दिन ब्रह्स्पति वार को भी वन कर्मचारी सीएम आवास में सांप को खोजने में लगे रहे जिस पर कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार जहरीले सांप को पकड़ लिया गया।सांप को पकड़ वन विभाग ने इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया है।
सीएम पुष्कर धामी के खटीमा नगरा तराई आवास से पकड़ा गया सांप
वही मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेन्द्र मनराल ने बताया कि बीते बुधवार की शाम को सीएम आवास नगरा तराई खटीमा में सांप घुसने की सूचना वन विभाग को मिली थी।सूचना मिलते ही वह स्वयं सांप को पकड़ने टीम के साथ सीएम आवास नगरा तराई पहुँच गए।हालांकि सीएम साहब का पूरा परिवार इस समय देहरादून में है।वर्तमान में स्टॉफ मौजूद है जिसके माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि सांप में गौशाला में गाय की बछिया को काट लिया है।जिस पर मौके पर पहुँचे पशु चिकित्सक द्वारा बछिया का इलाज किया गया।लेकिन वह नही बच पाई जिसे बुचवार की रात ही दफना दिया गया था।
जबकि बुधवार की शाम खोजबीन के बावजूद जब सांप नही मिला तो खोजबीन अभियान वीरवार की सुबह फिर से फिर चलाया गया।जिस पर कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार जहरीले सांप को सीएम आवास से पकड़ लिया गया है।उसे सुरक्षित जंगल छोड़ा गया है।वही रेंजर खटीमा वन रेंज राजेन्द्र मनराल के नेतृत्व में सांप को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में वन दरोगा जागेश वर्मा,संतोष भंडारी, नबी अहमद,जयवीर सिंह आदि वन कर्मी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here