Home उत्तराखण्ड चमोली में कोरोना संकट काल के दौरान बढ़चढ़ कर मदद कर रहा...

चमोली में कोरोना संकट काल के दौरान बढ़चढ़ कर मदद कर रहा हंसः फाउंडेशन,पत्रकारों को पहुंचाई मदद।

377
0
SHARE

सीमांत जनपद चमोली में हंसः फाउण्डेशन कोरोना काल मे बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्य कर रहा है।फाउंडेशन के द्वारा एक बार फिर घाट विकासखण्ड और थराली विकासखण्ड के दूरस्थ गाँवो के लिए कोरोना बचाव सामग्री भेजी है।इसके साथ ही फाउंडेशन के द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए के संकट के इस दौर में फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे चमोली जनपद और रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ और गुप्तकाशी के पत्रकारों को कोरोना बचाव सामग्री भेजी गई है,जिसको जल्द ही पत्रकारों में वितरित किया जाएगा।फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध सामग्री में फेस मास्क,सैनीटाइजर,आक्सिमीटर ,डिजिटल थर्मामीटर,स्टीमर,आदि उपकरण मौजूद हैं।वंही हंसः फाउंडेशन से जुड़े हुए कार्यकर्ता पैदल ही दूरी तय कर चमोली के गांव गांव में जरूरतमंदो को कोरोना बचाव सामग्री वितरित कर रहे है।जिस पर लोगो ने माता मंगला व भोले जी महाराज का धन्यवाद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here