Home उत्तराखण्ड आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत

आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत

435
0
SHARE
  • चमोली

नंदप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लेंन चौडीकरण पर शासनादेश और पूर्व में जारी डिफेक्ट कटिंग के टेंडरों को रद्द करवाने की मांग को लेकर बीते 8 दिनों से घाट से देहरादून की पदयात्रा में शामिल पदयात्री हर्षवर्धन देवराड़ी 26 वर्ष की 200 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर नीरगड्डू पहुंचने पर अचानक तबियत गई ।जिसके बाद पदयात्रा में शामिल अन्य सदस्यों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर एम्बुलेंस के जरिये पदयात्री को संयुक्त अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पदयात्री को अस्पताल में भर्ती किया है।

गौरतलब है कि नंदप्रयाग घाट सडक डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर बीते 4 महीनों से घाट क्षेत्र के लोग आन्दोलनरत हैं।वही आन्दोलनकारीयो के द्वारा 19 किलोमीटर नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेंन सडक का शसानादेश जारी करवाने और पूर्व में उक्त सडक पर डिफेक्ट कटिंग के टेंडरों को रद्द करवाने की मांग को लेकर 4 अप्रैल से पदयात्रा जारी है।200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद आज पदयात्रा ऋषिकेश के पास नीरगड्डू पहुंची है।जंहा ऋषिकेश में घाट क्षेत्र के प्रवासियों ने पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।आन्दोलनकारी चरण सिंह नेगी ने बताया कि 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने के बाद कल पदयात्री ऋषिकेश पहुंच जाएंगे।लेकिन सरकार की तरफ से एक बार भी न तो आंदोलनकारीयो से बात करने को कोशिश की गई न ही पदयात्रियों से कोई बात की गई।तपती गर्मी के कारण पदयात्रियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।कई पदयात्रियों के पांवों में छाले पड़ चुके है।कहा कि पदयात्रियों के उत्साह में कोई कमी नही है ,पदयात्री 16 अप्रैल को सरकार से मिलकर ही अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे।

नीरगड्डू पहुंची पदयात्रा में कनिष्ठ प्रमुख घाट भरत सिंह,टैक्सी यूनियन के अध्य्क्ष बलवंत सिंह,व्यापार संघ घाट के अध्यक्ष चरण सिंह,दिनेश सिंह तुलाराम पांडे, लक्ष्मण राणा ,गुड्डू लाल,दीपक फ़र्श्वान,हर्षवर्द्धन देवराड़ी,अब्बल सिंह,प्रकाश भंडारी,राम सिंह ,फते सिंह, नंरेंद्र सिंह, दिनेश नेगी,बृजमोहन सिंह, कृष्ण मेंदोली,सौरभ सिंह,गणेश कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,मोहन भंडारी,मान सिंह ,खीमानंद गौड़,देवेंद्र जमालू सहित कुल 32 लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here